MP Board Class 12th General Hindi परिपत्र
प्रपत्र-पाठ्यक्रम के अनुसार कुछ महत्त्वपूर्ण प्रपत्रों के नमूनों की जानकारी भी छात्रों के लिए आवश्यक है। इन प्रपत्रों की जानकारी की जरूरत हमारे दैनिक जीवन में हमेशा होती हैं। इनमें रेलवे आरक्षण, मनीऑर्डर, टेलिग्राम (तार पत्र), बैंक से रकम निकासी या जमा करने का प्रपत्र ज्यादा जरूरी है। उदाहरणस्वरूप इनके नमूने भी इसी अध्याय में दिए गए हैं।
बैंक में पैसे/चेक जमा कराने का प्रारूप
बैंक से पैसे निकालने का प्रारूप
रेलवे आरक्षण का प्रारूप
भारतीय डाक-मनीऑर्डर भरपि।