MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.6

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.6

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 91

प्रश्न 1.
संलग्न आकृति देखकर लिखिए :
(a) वृत्त का केन्द्र
(b) तीन त्रिज्याएँ
(c) एक व्यास
(d) एक जीवा
(e) अभ्यन्तर में दो बिन्दु
(f) बहिर्भाग में एक बिन्दु
(g) एक त्रिज्यखण्ड
(h) एक वृत्तखण्ड
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.6 image 1
हल :
(a) वृत्त का केन्द्र- O
(b) तीन त्रिज्याएँ- \(\overline{O A}, \overline{O B}\) और \(\overline{O C}\)
(c) एक व्यास- \(\overline{A C}\)
(d) एक जीवा- \(\overline{E D}\)
(e) अभ्यन्तर में दो बिन्दु- O और P
(f) बहिर्भाग में एक बिन्दु- Q
(g) एक त्रिज्यखण्ड- OAB (छायांकित भाग)
(h) एक वृत्तखण्ड-रेखाखण्ड ED (छायांकित भाग)

प्रश्न 2.
(a) क्या वृत्त का प्रत्येक व्यास उसकी एक जीवा भी होता है ?
(b) क्या वृत्त की प्रत्येक जीवा उसका एक व्यास भी होती है ?
हल :
(a) हाँ, वृत्त का प्रत्येक व्यास उसकी सबसे बड़ी जीवा होती है। .
(b) नहीं, वृत्त की प्रत्येक जीवा हमेशा उसका व्यास नहीं होती है।

MP Board Solutions

प्रश्न 3.
कोई वृत्त खींचिए और निम्न को अंकित कीजिए:
(a) उसका केन्द्र
(b) एक त्रिज्या
(c) एक व्यास
(d) एक त्रिज्यखण्ड
(e) एक वृत्तखण्ड
(f) उसके अभ्यन्तर में एक बिन्दु
(g) उसके बहिर्भाग में एक बिन्दु
(h) एक चाप
हल :
(a) वृत्त का केन्द्र- O,
(b) त्रिज्या- \(\overline{O C}\)
(c) व्यास- \(\overline{A B}\),
(d) त्रिज्यखण्ड- OAD
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.6 image 2
(e) वृत्तखण्ड- JKL,
(f) अभ्यन्तर में एक बिन्दु- P
(g) बहिर्भाग में एक बिन्दु- Q,
(h) एक चाप- MN

प्रश्न 4.
सत्य या असत्य बताइए :
(a) वृत्त के दो व्यास अवश्य ही प्रतिच्छेद करेंगे।
(b) वृत्त का केन्द्र सदैव उसके अभ्यन्तर में स्थित होता है।
हल :
(a) सत्य,
(b) सत्य।

MP Board Class 6th Maths Solutions

Leave a Comment