MP Board Class 9th General English Grammar Punctuation
Punctuation का अर्थ होता है किसी वाक्य में Full stop, comma आदि विराम चिह्न का प्रयोग करना। इसके प्रयोग इस प्रकार हैं
(1) Full Stop (.) -हिंदी के पूर्ण विराम (1) के स्थान पर अंग्रेजी में fullstop (.) प्रयोग है-
(a) Affirmative, Negative और Imperative वाक्यों के अन्त में
(i) She is a girl.
(ii) She is not coming.
(iii) Please come here.
(b) Abbreviation (संक्षिप्त शब्दों) तथा नामें के प्रारम्भ में अन्त में-
M.A., A.P.J. Abdul Kalam.
(2) Comma (,)-Comma (अर्द्ध विराम) pot sem निम्न दशाओं में होता है
(i) एक ही Part of Speech के कई शब्दों के अलग करने के लिए, जैसे –
He can read, write and sing well.
(ii) And से जोड़े गये एक से अधिक शब्द समूहों को अलग करने के लिए,जैसे-
The minister addressed all, men and women, old and young.
(iii) Yes और No के बाद, जैसे-
(a) Yes, I shall do it.
(b) No, I can’t go there.
(iv) Reported Speech के शेष वाक्य को अलग करने के लिए, जैसे-
He said, “The sun rises in the East.” –
(v) Noun और Phrase in apposition को अलग करने के लिए, जैसे- Milton, the great poet, was blind.
(vi) दिन, दिनांक या वर्ष को पृथक करने के लिए, जैसे-
Monday, 6th June, 2006.
(3) Question Mark (?)—प्रश्नवाचक वाक्यों के अन्त में लगाया जाता है, जैसे-
What is your name?
(4) Exclamation Mark (!)—इस चिह्न का प्रयोग
(i) Interjection (विस्मयादिबोधक) शब्दों के बाद होता है, जैसे-
Oh ! Alas! Hurrah !
(ii) उन वाक्यों के अन्त में भी होता है जो गहन संवेग व्यक्त करते हैं, जैसे-
What a beautiful picture !
(5) Inverted Commas (“….”)-Direct Speech में किसी के द्वारा कहे गये यथार्थ शब्दों को शेष वाक्य से अलग करने के लिए Inverted commas का प्रयोग होता है, जैसे-
He said, “I shall win.”
(6) Apostrophe (‘) इसका प्रयोग होता है, जैसे-
(i) अक्षरों के लोप को प्रकट करने के लिए-
Don’t, can’t, won’t, didn’t.
(ii) Possessive case बनाने के लिए
Sita’s doll.
(iii) अक्षरों तथा संख्याओं को बहुवचन बनाने के लिए….
Add three 4’s and two 3’s.
(7) Capital Letters—इनका प्रयोग निम्न होता है
(i) वाक्य के प्रथम शब्द का प्रथम अक्षर लिखने के लिए-
He is my brother.
(ii) Proper Nouns और उससे बने हुए Adjectives
के प्रथम अक्षर को लिखने के लिए-
Asha, Delhi, Indian.
(iii) Pronoun I को लिखने के लिए
I am a teacher.
(iv) God, Almighty, Lord शब्दों के प्रथम अक्षर लिखने के लिए
Exercise-1
Punctuate the following sentences :
1. Gaurav said the teacher scolded me.
2. my mother and I went to the market.
3. Kanyakumari is surrounded by the Indian ocean the bay of Bengal and Arabian sea
4. I like to eat apples grapes and guavas what do you like said he
5. it is the best book I have ever read.
Answer:
1. Gaurav said, “The teacher scolded me.”
2. My mother and I went to the market.
3. Kanyakumari is surrounded by the Indian Ocean, the Bay of Bengal and Arabian Sea.
4. “I like to eat apples, grapes and guavas. What do you like?”, said he.
5. It is the best book I have ever read.