MP Board Class 10th General English Grammar Modals
Modals विशेष प्रकार की Helping verbs हैं जो मुख्य (Finite) Verb के Mood (भाव) को प्रकट करने में सहायता करते हैं।
Modals के बाद not लगाकर वाक्य Negative बन जाता।
Will, shall, should, would, can could, may, might, ought, need, dare, has to, have to, had to, ought to Modals हैं। आपके पाठ्यक्रम में सिर्फ can, could, may, must a might हैं।
Modals की प्रमुख विशेषताएँ निम्न हैं–
(1) यह कभी अकेला प्रयुक्त नहीं होता है वरन् सदैव किसी मुख्य क्रिया (main verb) के साथ ही आता है। जैसे
(i) You may come in.
(ii) I might go there.
Uses of Some Modals
1. Can
Can ‘का अर्थ है ‘सकना’। इसका प्रयोग ability (योग्यता), capacity (क्षमता). permission (अनुमति) या possibility (सम्भावना) व्यक्त करने के लिए होता है।
जैसे-
(a) योग्यता, क्षमता (ability, capacity) दर्शाने के लिए—
She can speak Gujarati.
(वह गुजराती बोल सकती है।) (योग्यता)
I can walk for three continuous hours.
(मैं तीन घण्टे तक लगातार चल सकता हूँ।) (क्षमता)
(b) अनुमति (Permission) देने के लिए
You can go now
(तुम अब जा सकते हो।)
You can wait at my home.
(आप मेरे घर पर प्रतीक्षा कर सकते हैं।)
(c) सम्भावना (possibility) दर्शाने के लिए-
The lost ring can be here.
(खोई हुई अँगूठी यहाँ हो सकती है।)
2. Could
Could, Can, का Past Tense है। इसका अर्थ है ‘सका’ या ‘सका था’। इसका प्रयोग भूतकाल की योग्यता या क्षमता तथा वर्तमान काल की विनम्र प्रार्थना व्यक्त करने में किया जाता है।
(a) क्षमता या योग्यता (power or ability) दर्शाने के लिए।
I could see him through the windows.
(मैं उसे खिड़की से देख सकता था।) (क्षमता)
He could work for twelve hours.
(वह बारह घण्टे तक कार्य कर सका।) (योग्यता)
(b) विनम्र प्रार्थना (polite request) करने के लिए
Could you lend me your pencil?
(क्या तुम मुझे अपनी पेंसिल उधार दे सकते हो ?)
Could you tell me the way to your home?
(क्या तुम मुझे अपने घर का रास्ता बता सकते हो ?)
3. May
‘May’ का भी अर्थ है ‘सकना’। यह ‘Can’ से अधिक औपचारिक (formal) शब्द है। इससे सम्भावना (possibility), नम्रतापूर्वक अनुमति (permission), उद्देश्य (purpose), इच्छा या आशीर्वाद के भावों का बोध होता है।
(a) सम्भावना (Possibility)
It may rain today.
(सम्भव है आज वर्षा हो।)
He may come tomorrow.
(सम्भव है वह कल आये।)
(b) अनुमति (permission) देना या माँगना
You may go now.
(तुम अब जा सकते हो।)
May I come in?
(क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ ?)
(c) उद्देश्य (Purpose)
She works hard so that she may survive.
(वह कड़ी मेहनत करती है ताकि वह निर्वाह कर सके।)
We eat so that we may live.
(हम खाते हैं ताकि हम जीवित रह सकें।)
(d) इच्छा या आशीर्वाद (Wish)
May you live long?
(आप दीर्घायु हों ?)
May he come back safely.
(ईश्वर करे वह सुरक्षित लौटे।)
4. Might
Might, May का Past Tense है। इसका उपयोग निम्न प्रकार होता है-
(a) Indirect speech may fol Past Tense might होता है। जैसे-
Direct-She said, “She may come today”. Indirect-She said that she might come that day.
(उसने कहा कि वह उस दिन आ सकती है।)
(b) वाक्य में जब मुख्य क्रिया Past Tense में हो तो might का प्रयोग करना चाहिए। जैसे-
He took medicine so that he might get well.
(उसने दवा खाई ताकि वह अच्छा हो जाये।)
(c) Might में May की अपेक्षा अधिक दूर की सम्भावना प्रकट की जाती है। जैसे-
(Your elder son might become an engineer.
(तुम्हारा बड़ा लड़का इंजीनियर बन सकता है।)
5. Must
Must व Should दोनों के अर्थ हैं ‘चाहिए’ किन्तु should से अनिवार्यता या निष्कर्ष प्रकट नहीं होता है जबकि must से ये दोनों भाव प्रकट होते हैं। जैसे-
(a) अनिवार्यता (Necessity)-
We must reach school on time.
(हमें स्कूल समय पर पहुँचना चाहिए।)
We must pay our taxes.
(हमें अपने करों का भुगतान करना चाहिए।)
(b) निष्कर्ष (Conclusion)
He must be at home.
(वह अवश्य घर पर होना चाहिए।)
Exercise Fill in the blanks with can/could/may/might/ must:
1. ………………………… I come in?
2. Dr. Sharma is praised by everyone. He ………………………… be a good doctor.
3. This box is too light. You ………………………… lift it.
4. ………………………… you show me the way?
5. You ………………………… go to him just now.
6. She said that she ………………………… come that day.
7. She ………………………… run very fast.
8. Your examinations are near so you ………………………… work hard.
9. You ………………………… agree to it.
10. The thief ………………………… be anywhere.
Answer:
1. May,
2. must,
3. can,
4. Could,
5. must,
6. might,
7. can,
8. must,
9. may,
10. can.