MP Board Class 11th English The Spectrum Solutions Chapter 9 Can We Stop The Earthquakes?
Can We Stop The Earthquakes Textual Questions and Answers
Word Power
The words given below denote different branches of study or science. Consult a dictionary and write as given in the example.
नीचे दिए गये शब्द अध्ययन या विज्ञान की अलग-अलग शाखाएं हैं। उदाहरण के अनुसार लिखो|
Answer:
- Geology is the study of the earth’s structure, surface and origin.
- Astrology is the study of the influence of planets on people’s lives.
- Criminology is the scientific study of crime and criminals.
- Anthropolgy is the scientific study of people, society and culture.
- Sociology is the study of society or of the way society is organized.
- Etymology is the study of the origin and historical development of words.
- Psychology is the scientific study of the human mind and the reasons for people’s behaviour.
- Entomology is the study of insects..
- Philology is the study of words, especially the history and development of the words in a particular language or group of languages.
- Mythology is a group of myths, especially all the myths of a particular country, religion or culture.
Comprehension
A. Answer these questions in one or two sentences each.
[इन प्रश्नों का एक या दो वाक्यों में उत्तर दीजिए।
Question 1.
What is the effect of an earthquake when it occurs under sea? (2009, 13)
भूकम्प जब समुद्र के अन्दर होता है तब उसका क्या प्रभाव होता है?
Answer:
If an earthquake strikes under sea, huge tidal waves are produced which sweep inland parts.
यदि भूकम्प समुद्र के नीचे आता है तो भारी ज्वारीय लहरें उठती है जिनका वेगपूर्ण विस्तार स्थलीय भागों पर होता है।
Question 2.
How do earthquakes create destruction in mountain regions ?
जब भूकम्प पहाड़ी इलाके में आता है तब कैसे विनाश करता है ?
Answer:
If it strikes in mountain regions, avalanches are created that spread destruction in the valleys.
जब यह पहाड़ी इलाकों में आता है तो इसके द्वारा हिमस्खलन पैदा होते हैं जो घाटियों में तबाही मचाते हैं।
Question 3.
What are the regions where earthquakes are most likely to happen called ?
उन इलाकों को क्या कहा जाता है जहाँ भूकम्प के आने की अधिक सम्भावना होती
Answer:
The areas where earthquakes are most likely to happen are called earthquake zones.
उन इलाकों को जहाँ भूकम्प आने की सम्भावना अधिक होती है, भूकम्पीय क्षेत्र कहते
Question 4.
How do the Californian earthquake stations detect earthquakes? केलीफोर्निया के भूकम्प केन्द्र भूकम्प का कैसे पता लगाते हैं ?
Answer:
The two stations are linked by a laser beam and if there is any movement under them a warning is sounded.
दोनों केन्द्र लेजर बीम द्वारा जुड़े हैं और उनके नीचे थोड़ी भी हलचल होने पर खतरे की घोषणा हो जाती है।
Question 5.
What is the ‘Chandler Wobble’ ? (2008, 09, 12)
चान्डलर का लड़खड़ाना क्या है ?
Answer:
This is the wobbling of the earth as it spins on its axis. This is caused by the change in the position of the earth in relation to the stars.
यह पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने के समय होने वाली लड़खड़ाहट है। यह पृथ्वी की स्थिति में नक्षत्रों के सापेक्ष परिवर्तन के कारण होता है।
Question 6.
How does seismology help scientists who work to counter earthquake situations?
भूस्पन्दन शास्त्र वैज्ञानिकों की, जो भूकम्पों के निरोध में लगे हैं, कैसे सहायता करता
Or
How does seismology help scientists to find the cause of earthquake? (2011)
भूस्पन्दन शास्त्र वैज्ञानिकों को भूकम्प का कारण जानने में किस प्रकार सहायता करता
Answer:
It does a careful and accurate monitoring of tremors in the earth and records them for their help.
यह पृथ्वी के नीचे की हलचल का बारीकी तथा सावधानी से अध्ययन कर उसका लेखाजोखा रखती है जो वैज्ञानिकों के लिए सहायक होती है।
B. Answer these questions in two to four sentences each.
इन प्रश्नों का उत्तर दो से चार वाक्यों में दीजिए।
Question 1.
Why does the author call the Earth an enemy beneath our feet.
लेखक पृथ्वी को हमारे पैरों के नीचे एक दुश्मन क्यों कहता है ? (2015) .
Answer:
The author calls the earth an enemy because the cause of earthquakes is the structure of the earth itself.
लेखक पृथ्वी को दुश्मन इस कारण कहता है कि भूकम्पों का कारण पृथ्वी की संरचना ही तो है।
Question 2.
What effect does an earthquake have when it strikes a modern city ? (2014)
भूकम्प जब एक आधुनिक शहर में आता है तो उसका क्या प्रभाव होता है ?
Answer:
When an earthquake strikes a modern city, gas mains burst and fires are started. Underground railways are damaged and buildings collapse.
जब भूकम्प आधुनिक शहर में आता है तो गैस की लाइन फट जाती है और आग लग जाती है। भूगर्भीय रेलवे का नुकसान होता है और अट्टालिकाएँ ध्वस्त हो जाती हैं।
Question 3.
Describe a few instances of the destruction caused by earthquakes.
भूकम्पों द्वारा किये गये विनाश के कुछ उदाहरण दीजिए।
Answer:
In 1755, Portugal’s capital Lisbon was completely destroyed. In 1993. Latur in Maharashtra was hit by a powerful earthquake in which 7.600 people died, about 16,000 injured and more than 3,000 houses were destroyed. In 2004, an earthquake killed about 1,00,000 people in Bhuj in Gujarat.
1755 में आये एक भूकम्प से पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन पूरी तरह से तबाह हो . गई थी। महाराष्ट्र के लातूर में 1993 में आये एक भूकम्प में 7,600 लोग मारे गये और करीब 16,000 जख्मी हुए तथा 3,000 से ज्यादा घर नष्ट हो गये थे। 2004 में, भूकम्प ने गुजरात के भुज में करीब एक लाख लोगों की जान ली थी।
Question 4.
How does the continental drift theory explain earthquake?
महाद्वीपों के विचलन का सिद्धान्त भूकम्प की व्याख्या कैसे करता है?
Answer:
The continents created by the earth’s outer crust are floating on the softer and hotter rocks below. They are not stable. They are drifting apart very slowly. This movement causes stress to develop in the rocks below the surface. This results in earthquakes.
पृथ्वी की बाहरी सतह द्वारा बने महाद्वीप नीचे की गर्म और नर्म चट्टानों पर तैरते हैं। ये स्थिर नहीं है। ये बहुत धीमी गति से एक-दूसरे से दूर जा रहे हैं। इसके कारण नीचे की सतह की चट्टानों पर दबाव बनता है। इसके कारण भूकम्प आते हैं।
Question 5.
Give the location of the three major earthquake zones. (2009, 10)
तीन मुख्य भूकम्पीय क्षेत्रों की स्थिति बताइए।
Answer:
The first runs along the eastern coast of Asia to Alaska and the western coast of North America. It crosses to Mexico and goes up to the Caribbean Sea. The second goes down the Western coast of South America and the third runs across the south of Europe and North Africa, through Greece and Turkey into the middle of Asia.
पहला एशिया के पूर्वी तट से अलास्का और उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट से होते हुएं मेक्सिको और फिर केरिबिआई समुद्र तक जाता है। दूसरा दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है। और तीसरा दक्षिणी यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्र से ग्रीस और टी होते हुए मध्य एशिया तक जाता है।
Question 6.
Describe how the gravitational theory explains earthquakes.
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किस प्रकार से भूकम्प की व्याख्या करता है।
Answer:
At certain times, the sun and the moon exert a stronger gravitational pull. At these times a greater stress is exerted on the deep rocks of the earth and hence earthquakes become more likely.
कभी-कभी सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी पर ज्यादा गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव का प्रयोग करते हैं। ऐसे समय पृथ्वी की अन्दरूनी चट्टानों पर अधिक दबाव पैदा होता है और भूकम्प की सम्भावना बढ़ जाती है।
Question 7.
What leads the scientists to believe that large water masses may be one of the major causes of earthquakes ?
वैज्ञानिकों को क्यों यह भरोसा हो रहा है कि पानी के बड़े भण्डार भूकम्प के प्रमुख कारण हो सकते हैं ?
Answer:
During 1960s a dam was built on the Deccan Plateau and in 1967 there was an earthquake nearby though it is not in an earthquake zone. Similarly, a dam in Kariba in Africa and another in French Alps were followed by earthquakes. Moreover, all the three major earthquake zones are in the vicinity of the Pacific Ocean and the Mediterranean Sea. This has led scientists to believe that large water masses may be one of the major causes of earthquakes.
1960 के दशक में दक्षिण के पठार में एक बाँध बनाया गया और 1967 में उसके पास ही भूकम्प आया जबकि वह इलाका भूकम्पीय क्षेत्र में नहीं आता। इसी प्रकार अफ्रीका में करीवा में तथा फ्रेन्च आल्प्स में भी बाँध बनाये जाने के बाद भूकम्प आये। इतना ही नहीं, तीनों बड़े भूकम्पीय क्षेत्र प्रशान्त महासागर और मेडिटेरेनियन सागर के पास है। यही वे कारण जन्होंने वैज्ञानिकों को यह सोचने को मजबूर किया कि पानी के विशाल भण्डार भूकम्प का कारण हो सकते हैं।
C. Detail the causes of earthquake and suggest the steps you would like to undertake when it occurs (2016) or discuss ‘The enemy is the earth itself.’
भूकम्प के कारण समझाते हुए बताइए कि आप उसके आने पर क्या कदम उठाना चाहेंगे या चर्चा कीजिए ‘दुश्मन
तो पृथ्वी ही है।’
Answer:
The Enemy is the Earth itself Earthquakes are caused because of the structure of the earth. As a result of cooling, the outer surface of the earth turned into hard rocky plates. These are our present day continents. The inner core is still very hot and hence these continents are floating on the molten rocks under them. These continents are not stable and their movements create pressure on the rocks below. When. at some point, the pressure becomes too much, it is released. And this results in an earthquake. Hence, the enemy is the earth itself.
दुश्मन तो पृथ्वी ही है भूकम्प पृथ्वी की संरचना के कारण आते हैं। ठण्डे होने के कारण पृथ्वी की बाहरी सतह कड़ी चट्टान की प्लेटों के रूप में हो गई। ये हमारे महाद्वीप हैं। जबकि भीतरी सतह अब भी बहुत अधिक गर्म है और पिघली हुई चट्टानों के रूप में है। अत: हमारे महाद्वीप इन पर तैर रहे हैं। ये महाद्वीप स्थिर नहीं है और उनकी हलचल नीचे की चट्टानों पर दबाव बनाती है। जब किसी बिन्दु विशेष पर, यह दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है तो इससे मुक्ति पाने की प्रक्रिया में भूकम्प होता है। अतः दुश्मन तो पृथ्वी ही है।
Language Practice
इस खण्ड के मूल प्रश्न व तालिकाएँ अपनी पाठ्य-पुस्तक में से देखिए। यहाँ केवल उनके उत्तर दिये जा रहे हैं।।
A. Find out the past participle form of the following verbs.
निम्नलिखित क्रियाओं की Past participle form दूँढ़ो।।
Answer:
- seen
- heard
- said
- told
- eaten
- drunk
- slim
- ran
- walked
- given
- read
- led.
B. Change the following sentences into Passive Voice.
निम्नलिखित वाक्यों को Passive Voice में बदलो।।
Answer:
- Tea is made by him.
- The key was hidden by her.
- An application was written by them.
- Animals are loved by children.
- His salary was paid to him by them.
- New doll was promised to Meena for her birthday by them.
- All the questions will be answered by me.
- New medicine will be prescribed to me by the doctor.
- The latest news was told to me by a friend.
- New instructions will be given to you by someone before you leave.
Can We Stop The Earthquakes Summary in Hindi
हमारे पैरों तले एक दुश्मन है एक ऐसा दुश्मन जो अपनी निष्पक्षता के कारण और ज्यादा खतरनाक है। इसके लिए राष्ट्रीय सीमाओं और राजनैतिक दलों का कोई महत्त्व नहीं है। संसार में प्रत्येक मनुष्य को इससे खतरा है। दुश्मन तो पृथ्वी ही है। जब भूकम्प आता है तो सारी पृथ्वी काँप उठती है। मनुष्य जिस मात्रा में शक्ति का उत्पादन कर सकता है, भूकम्प की शक्ति उससे कहीं अधिक होती है। लेकिन आजकल वैज्ञानिक भूकम्प का मुकाबला करने का प्रयत्न कर रहे हैं और सम्भव है कि कुछ ही समय में मानव जाति उससे अपना बचाव करने के साधन खोज लेगी।
भूकम्प बिना चेतावनी दिये आता है और जब वह आता है और जब वह जाता है तो उसकी शक्ति बहुत अधिक होती है। उससे आधुनिक शहरों में भी वैसा ही विनाश होता है जैसा गाँव में। गैस की पाइप लाइनें फट जाती हैं, विस्फोट होते हैं, आग लग जाती है। भूमिगत रेलवे तहस-नहस हो जाती है। बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो जाती हैं, बांध फूट जाते हैं, पुल टूट जाते हैं, सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाती हैं। यदि यह पहाड़ी इलाके में आता है तो भारी हिमस्खलन होता है। पुराने आँकड़े देखें तो दिल दहल उठता है। ऐसा अनुमान है कि गुजरात के भुज में आये भूकम्प में करीब एक लाख लोग मारे गये थे, कई गाँव नेस्तनाबूद हो गये थे। इससे पहले महाराष्ट्र के लातूर में आए भूकम्प में 7600 लोग मारे गये और 16000 जख्मी हुए थे और करीब 3000 घर नष्ट हो गये थे। 1968 में अलास्का में भूकम्प आया था। क्योंकि यह एक कम आबादी वाला इलाका है, अतः जानमाल का नुकसान तो कम
हुआ था लेकिन वह इतना शक्तिशाली था कि भूवैज्ञानिकों के अनुसार उसने एक विशाल इलाके को प्रशान्त महासागर में करीब-करीब 80 फुट पश्चिम की ओर ठेल दिया था। चलों देखें कि भूकम्प क्या है और उसके आने के कारण क्या है ? पृथ्वी के प्राचीन इतिहास में, जब वह ठण्डी हो रही थी उस समय, ऊपर की सतह के ठण्डे होने से कई द्वीपों का जन्म हुआ जो नीचे के गर्म लावे पर तैरते हैं। जैसे लकड़ी पानी पर तैरती है। ये द्वीप तैरते हुए एक-दूसरे से दूर होते गये और आज इन द्वीपों को हम महाद्वीप के रूप में देख रहे हैं। ये अभी भी स्थिर नहीं हैं। इनकी हलचल के कारण नीचे की चट्टानों पर दबाव बनता है और फिर वह कभी-कभार भूकम्प के रूप में फूट पड़ता है।
‘पृथ्वी पर तीन ऐसे बड़े क्षेत्र हैं जहाँ भूकम्प आने की सम्भावना अधिक रहती है। वैज्ञानिक इन्हें भूकम्पीय क्षेत्र कहते हैं। पहला एशिया महाद्वीप के पूर्वी किनारे पर जापान से अलास्का होकर उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी किनारे और फिर मेक्सिको से कैरीबिआई सागर तक फैला है। दूसरा, दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी किनारे पर स्थित है तथा तीसरा यूरोप के दक्षिणी भाग और अफ्रीका के उत्तरी भाग से होकर ग्रीस तथा टी होता हुआ मध्य एशिया तक फैला है। इसके अतिरिक्त कई छोटे-छोटे क्षेत्र भी हैं। यदि दुनिया के नक्शे पर तुम पिछले वर्षों में आये भूकम्प चिह्नित करो तो पाओगे कि सभी इन क्षेत्रों में पड़ते हैं। अत: वैज्ञानिकों के लिए यह कहना तो सम्भव है कि भूकम्प कहाँ आ सकता है पर यह नहीं कि वह कब आयेगा। ऐसा अनुमान है कि एक बड़ा भूकम्प केलिफोर्निया में आयेगा पर वह अभी से अगले 8,000 वर्ष के बीच कभी भी आ सकता है। अत: उस शहर को खाली कराना व्यवहार- गम्य नहीं लगता।
भूकम्प का एक कारण आकाश में सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति हो सकता है, क्योंकि कभी-कभी इनके द्वारा पृथ्वी पर अधिक गुरुत्वाकर्षणीय खिंचाव पैदा कर दिया जाता है। ऐसे समय में पृथ्वी की भीतरी चट्टानों पर अधिक दबाव बन सकता है। एक अन्य कारण ‘चान्डलर वॉबल’ के नाम से जाना जाता है। यह पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ सूर्य का चक्कर लगाने में स्थान परिवर्तन के कारण पैदा हुई डगमगाहट है।
एक तीसरा कारण भी है जो वैज्ञानिकों को यह आशा बँधा रहा है कि भविष्य में वे भूकम्प से लड़ने में सक्षम हो सकेंगे। भारत के दक्षिणी पठार में 1960 के दशक में एक बाध बनाया गया और 1967 में उस इलाके में भयंकर भूकम्प आया जबकि पहले इस क्षेत्र में कभी भूकम्प नहीं आया था। इसी प्रकार अफ्रीका में करीबा बांध व फ्रेन्च आल्प्स में भी बांध बनाने के बाद तथा ग्रीस में एक अप्राकृतिक झील बनाने के बाद भूकम्प आए थे। इन सभी में एक सामान्य गुणक है पानी, और क्या यह संयोग मात्र है कि प्रमुख भूकम्पीय क्षेत्र पानी के बड़े स्रोतों के पास हैं-प्रशान्त महासागर, मेडिटरेनियन सागर ? अब वैज्ञानिकों ने इस दिशा में सोचना शुरू कर दिया है कि शायद पानी पृथ्वी के नीचे की चट्टानों में प्रवेश कर चिकनाहट पैदा करता हो। जहाँ चट्टानें एक-दूसरे को अधिक तीव्रता से दबाती है वहाँ पानी की उपस्थिति भूकम्प पैदा कर देती हो। यदि ऐसा है तो छोटे-छोटे भूकम्प पैदा कर बड़े भूकम्पों से बचा जा सकता है।
भूकम्पों के अध्ययन का काम भूस्पन्दन शास्त्र करता है। विभिन्न भूस्पन्दन केन्द्रों पर, जो सारे विश्व में फैले हुए हैं, पृथ्वी के नीचे की सूक्ष्म से सूक्ष्म हलचल को मापा जाता है, उसे अंकित किया जाता है व उसका लेखा-जोखा रखा जाता है। __जब भूकम्प आते हैं तो हम उन्हें देख सकते हैं, उन्हें माप सकते हैं और थोड़ा बहुत यह भी अन्दाज लगा सकते है कि वे कहाँ आयेंगें। भूकम्पीय क्षेत्रों में हम भूकम्परोधी मकान बना सकते है और शायद आने वाले दिनों में भूकम्पों की पेशबन्दी कर सकेंगे। पर फिलहाल तो हमें इन्तजार करते रहना है। इन्तजार एक गड़गड़ाहट का, जमीन के हिलने का, अट्टालिकाओं के धराशायी होने का और उनमें दबे लोगों की चीत्कार का। -समाचार-पत्र लेख
Can We Stop The Earthquakes Word Meanings of Difficult Words