MP Board Class 8th Maths Solutions Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण Intext Questions

MP Board Class 8th Maths Solutions Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण Intext Questions

पाठान्तर्गत प्रश्नोत्तर

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या में 163-164

प्रश्न 1.
निम्नलिखित का मिलान कीजिए (आपके लिए, पहला मिलान किया हुआ है) –
MP Board Class 8th Maths Solutions Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण Intext Questions img-1
उत्तर:

(a) → (ii) द्वि-विमीय → (iii) वर्ग
(b) → (iii) त्रि-विमीय → (vii) शंकु
(c) → (i) त्रि-विमीय → (ii) बेलन
(d) → (iv) द्वि-विमीय → (viii) त्रिभुज
(e) → (v) त्रि-विमीय → (vi) घन
(f) → (vii) द्वि-विमीय → (iv) वृत्त
(g) → (vi) त्रि-विमीय → (v) घनाभ
(h) → (viii) त्रि-विमीय → (i) गोला।

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 164-165

इन्हें कीजिए (क्रमांक 10.1)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित चित्रों (वस्तुओं) का उनके आकारों से मिलान कीजिए –
MP Board Class 8th Maths Solutions Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण Intext Questions img-2
उत्तर:

(i) → (c)
(ii) → (d)
(iii) → (e)
(iv) → (b)
(v) → (a).

MP Board Solutions

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 165

3 – D आकारों के दृश्य

प्रश्न 1.
एक गिलास के निम्नलिखित दृश्य हो सकते हैं –
MP Board Class 8th Maths Solutions Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण Intext Questions img-3
एक गिलास का ऊपर से दृश्य (top view) संकेन्द्रीय वृत्तों का एक युग्म क्यों है? यदि इसे भिन्न दिशा से देखा जाए, तो क्या पार्श्व दृश्य कुछ और प्रकार का प्रतीत होगा ? इसके बारे में सोचिए।
उत्तर:
एक गिलास का ऊपर से दृश्य संकेन्द्रीय वृत्तों का एक युग्म है क्योंकि इस स्थिति में हम गिलास के ऊपर और नीचे की स्थिति देखते हैं जो कि विभिन्न त्रिज्याओं के वृत्त हैं। ऊपर के वृत्त के केन्द्र नीचे वाले वृत्त के ठीक नीचे हैं। नहीं, इसको भिन्न दिशा से देखने पर इसका पार्श्व दृश्य कुछ और प्रकार का प्रतीत नहीं होगा।

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 166

MP Board Solutions

इन्हें कीजिए (क्रमांक 10.2)

प्रश्न 1.
अपने आस-पास की विभिन्न वस्तुओं को विभिन्न स्थितियों से देखिए। अपने मित्रों के साथ उनके विभिन्न दृश्यों की चर्चा कीजिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करके देखें।

MP Board Class 8th Maths Solutions

Leave a Comment