MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 1 Teach Me to Listen, Lord

In this article, we will share MP Board Class 12th English Solutions Chapter 1 Teach Me to Listen, Lord Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 1 Teach Me to Listen, Lord (Anonymous)

Teach Me To Listen, Lori Exercises From The Text-Book

Word Power

निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए
stammered, shrieked, begged, complained, threatened, boasted, confessed, urged.
Answer:

  1. It was I who broke the vase,’ he confessed.
  2. “I was the cleverest person in the class,’ the little boy boasted.
  3. Look, there is a mouse over there !’ he shrieked.
  4. I’ll stop your pocket money if you don’t behave,’ she threatened.
  5. “I d-d-d-did it,’ he stammered.
  6. ‘Please, please, help me,’ he begged.
  7. “This hotel is filthy,’ she complained.
  8. ‘Go on, Jim try harder,’ he urged.

MP Board Solutions

Comprehension

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Question 1.
What message do those who are our nearest give us?
हमारे निकटतम रहने वाले लोग हमें क्या सन्देश देते हैं?
Answer:
Those who are our nearest always want us to listen to them. In fact, their message is ‘accept the person I am, listen to me.’ This message should reach us no matter what words we hear.

हमारे निकटतम लोग सदैव यह चाहते हैं कि हम उनकी बात को सुनें। उनका सन्देश होता है ‘हम जैसे भी हैं, स्वीकार करो और हमें सुनो।’ यह सन्देश हम तक पहुँचना चाहिए चाहे हम कुछ और कैसा भी सुनें।

Question 2.
Who are the people far from us? [2010, 13, 15, 16, 18]
हमसे दूर लोग कौन हैं?
Answer:
Hopeless, forgotten, unhappy and oppressed people are far from us.
निराश, उपेक्षित, दुखी और शोषित लोग हमसे दूर हैं।

Question 3.
Whom does the poet wish to trust? [2017]
कवि किस पर विश्वास करने के लिये कहता है?
Answer:
The poet wishes us to trust the inner voice of conscience as it always warns us against a sinful deed.
कवि हमें अन्तरात्मा की आवाज पर विश्वास करने के लिये कहता है क्योंकि यह हमें सदैव गलत कार्य से पूर्व चेतावनी देती है।

Question 4.
When does the poet wish to listen to the voice of God?
कवि ईश्वर की आवाज को कब सुनने के लिये कहता है?
Answer:
The poet wishes to listen to the voice of God in certainty, uncertainty, peace and unhappiness..
निश्चितता में, अनिश्चितता में, शान्ति में, अशान्ति में कवि ईश्वर की आवाज को सुनने के लिये कहता है।

Question 5.
In what order does the poet wish to listen to the voices? Do you find any significance in that? [2011]
कवि आवाजों को किस क्रम में सुनने के लिये कहता है? क्या आप उस क्रम में कोई महत्वपूर्ण बात देखते हैं?
Answer:
First of all, the poet wishes us to listen to the voice of our nearest. Then he asks us to listen to the voice of those who are oppressed and are suffering. After that he wishes to listen to the voice of conscience. In the end he wishes to listen to the voice of God. There is a significance in this order. While we should listen to the wordly voices in the beginning, we should listen to our conscience and to the voice of God later on.

सर्वप्रथम कवि हमें अपने निकटतम लोगों की बात सुनने के लिये कहता है। तत्पश्चात् वह हमें शोषित व पददलित लोगों की बात सुनने के लिये कहता है। उसके बाद वह अन्तरात्मा की आवाज और अन्त में ईश्वर की आवाज सुनने के लिये कहता है। इस क्रम में महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रारम्भ में हमें भौतिक आवाजों को सुनना चाहिये और बाद में हमें अपनी अन्तरात्मा व ईश्वर की आवाज को सुनना चाहिए।

MP Board Solutions

Question 6.
What do you suppose the hopeless, the forgotten, the anguished want to tell us?
हमारे अनुसार निराश, उपेक्षित, शोषित लोग क्या कहना चाहते हैं?
Answer:
We suppose that the hopeless, the forgotten, the anguished want to tell us about their woes and grieves. They want to share their sorrows. They want to tell us how this world has ill-treated them.

हमारे अनुसार निराश, उपेक्षित, शोषित लोग हमसे अपना दुःख-दर्द कहना चाहते हैं। वे हमसे अपनी तकलीफ बाँटना चाहते हैं। वे हमसे यह बताना चाहते हैं कि इस दुनिया ने उनसे किस प्रकार गलत तरीके से व्यवहार किया है।

Question 7.
How could listening to one’s inner voice be helpful? [2014]
अपनी अन्तरात्मा की आवाज को सुनना किस प्रकार सहायक हो सकता है?
Answer:
Listening to one’s inner voice could be helpful as it warns us against a sinful deed. It distinguishes between what is right and what is wrong.

अन्तरात्मा की आवाज को सुनना इसलिये सहायक हो सकता है क्योंकि यह हमें गलत कार्य करने से रोकती है। यह हमें यह भी बताती है कि क्या सही है और क्या गलत है।

Question 8.
What is the overall mood of the poem? [2009]
कविता का मूल भाव क्या है?
Answer:
The overall mood of the poem is that we should develop the skill of listening which is acquired through dedication and practice. The poem tells us to be good listeners.

कविता का मूल भाव है कि हमें सुनने की कला का विकास करना चाहिये जो समर्पण व अभ्यास के द्वारा ही सम्भव हैं। कविता हमें अच्छा श्रोता बनने की शिक्षा प्रदान करती है।

Teach Me to Listen, Lord Summary

यह सामान्यतया स्वीकार किया जाता है कि सुनना एक कला है, जो समर्पण भाव व अभ्यास के द्वारा सीखी जा सकती हैं। वस्तुतः एक अच्छा व्यक्ति एक अच्छा श्रोता होता है। यह कविता प्रभु से एक प्रार्थना के रूप में है। इस प्रार्थना के द्वारा कवि प्रभु से निवेदन करता है कि वह उसे अच्छा श्रोता बनाये।

हमें सर्वप्रथम अपने निकटतम व्यक्तियों को सुनना चाहिए। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ये लोग अपनी बातों को जोर से नहीं कहते। फिर भी ये सभी चाहते हैं कि हमारा ध्यान उनकी तरफ अवश्य रहे। प्रस्तुत कविता हमें उन सभी की आवाज को सुनने की प्रेरणा देती है, जो शोषित हैं, पददलित हैं और अपना कष्ट हमसे कह सकने में असमर्थ हैं। हमें उनके पास जाकर उनका कष्ट सुनना चाहिए।

हमारी अन्तरात्मा हमें बुरे कार्य को करने से पूर्व हमें चेतावनी देती है। यही अन्तरात्मा हमें सही और गलत में भेद करना सिखाती है। जब हम गलत कार्य करते हैं तब हम अपनी अन्तरात्मा की आवाज को कुचल देते हैं। वास्तव में, हमें इस आवाज को सुनना चाहिए और उस पर विश्वास करना चाहिए। कविता में कवि अन्त में हमसे यह अपेक्षा करता है कि हम ईश्वर की आवाज को सुनें क्योंकि यह आवाज हमारा सदैव मार्गदर्शन करती है।

Leave a Comment