MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 16 The English Language (Harry Hemsley)
The Eyes Are Not Here Exercises From The Text-Book
Word Power
(A) निम्नलिखित शब्दों के भिन्न-भिन्न अर्थ दीजिए :
Answer:
(B) निम्नलिखित शब्दों के अर्थ छाँटिये :
Answer:
Comprehension
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Question 1.
What are the two meanings of the word ‘cricket’? [2009, 13, 15, 16]
क्रिकेट शब्द के दो अर्थ क्या हैं?
Answer:
Cricket means an insect. Cricket also means a game.
क्रिकेट का अर्थ झींगुर है। क्रिकेट का अर्थ एक खेल से भी है।
Question 2.
What is meant by ‘dear is far from cheap’?
‘Dear cheap’ से दूर है इसका क्या अर्थ है?
Answer:
Dear means costly. Costly is the opposite of cheap so it is far from cheap.
Dear का अर्थ है महँगा। महँगा, सस्ता (cheap) का विलोम है। अत: यह cheap से दूर है।
Question 3.
What other meaning does the word ‘ball’ have? Ball
शब्द का दूसरा अर्थ क्या है?
Answer:
Ball means something of a round body, used for playing. The other ‘ball’ means a social function for dancing.
बॉल का अर्थ है गोलाकार एक वस्तु जिससे खेला जा सके। दूसरे बॉल का अर्थ है-नाचने के लिए एक सामाजिक उत्सव।
Question 4.
How is the word ‘spin’ used differently in the poem? [2011]
Spin शब्द को कविता में अलग-अलग प्रकार से किस तरह प्रयोग किया गया है?
Answer:
The poem uses ‘spin’ with regard to a child’s toy that spins on a point when it is turned round quickly. Spin is also used with regard to spinning a yarn.
कविता में Spin को बच्चे के खिलौने के सन्दर्भ में प्रयोग किया गया है जिसमें उसे जोर से घुमाया जाता है। Spin को कपड़ा या स्वेटर बुनने के अर्थ में भी प्रयोग किया गया
Question 5.
What joke is the poet talking about?
कवि किस हास्य के विषय में बात कर रहा है?
Answer:
The poet talks about a joke in which a dumb man could not speak a word, yet seizes a wheel and spoke. Here spoke has not been used in the sense of ‘speaking’.
कवि उस हास्य के विषय में बात करता है जिसमें एक गूंगा व्यक्ति, जो कुछ नहीं बोल सकता, हाथ में चकरी व सीढ़ी का झण्डा पकड़े हैं। यहाँ ‘Spoke’ शब्द ‘बोलने’ के अर्थ में प्रयोग नहीं किया गया है।
Question 6.
What happens when you slam a door?
जब आप दरवाजा जोर से बन्द करते हैं, तब क्या होता है?
Answer:
Your nerves receive a jar when you slam a door.
जब आप दरवाजा जोर से बन्द करते हैं, तब आपको कर्कश आवाज का सामना करना पड़ता है।
Question 7.
How is a copper used in a kitchen? [2009]
Copper को रसोई में किस प्रकार प्रयोग करते हैं?
Answer:
Copper can be heated for a long time in the kitchen. रसोई में copper को देर तक गर्म कर सकते हैं।
The English Language Summary
– Harry Hemsley
कविता में अंग्रेजी भाषा की कठिनाइयों को अत्यन्त सरल व हल्के ढंग से बताया गया है। कवि का मत है कि अंग्रेजी भाषा वहाँ समझने में परेशान करती है जहाँ ऐसे शब्द आते हों जो अर्थ में अलग हों किन्तु जिनकी स्पेलिंग एक तरह की हो। कवि द्वारा कविता में ऐसे अनेक शब्दों का काव्यात्मक तरीके से वर्णन किया है। रोजमर्रा की अंग्रेजी भाषा की परेशानियों को इतने सरल ढंग से विस्तार से समझाने के कारण कविता अत्यन्त रोचक हो गयी है। कवि का प्रारम्भ से लेकर अन्त तक यह मानना है कि अंग्रेजी भाषा को समझना, समझाना दोनों बड़ा कठिन है।