MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 9 I’m Joe’s Brain

MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 9 I’m Joe’s Brain (Adapted)

I Am Joe’s Brain Exercises From The Text-Book

Word Power

(A) क्या आप दी गयी धातुओं और उने उपसर्गों को उनके अर्थ के साथ मिला सकते
Answer:

  • Ambi – both
  • Anthropo – man
  • Auto – self
  • Derm – skin
  • Cosmo – universe
  • Ethno – nation
  • Equi – equal
  • Dextro – right

MP Board Solutions

(B) उन विशेषज्ञों के नाम लिखिए जिनके पास आपको जाना पड़ सकता है या भेजा जा सकता है:
Answer:

  • Neurologist,
  • Dermatologist,
  • Cardiologist,
  • Psychiatrist,
  • Obstetrician,
  • Gynaecologist,
  • Paediatrician,
  • Ophthalmologist,
  • Orthopaedician.

Comprehension

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Question 1.
What does the brain consist of? [2009, 15, 16, 18]
मस्तिष्क में क्या समाहित है?
Answer:
The brain consists of 30 billion neurons and five to ten times that number of glial cells.
मस्तिष्क में 30 अरब न्यूरॉन व उसके पाँच से दस गुना ज्यादा ग्लिअल कोशिकाएँ समाहित हैं।

Question 2.
How can you say that Joe’s brain is Joe himself?
आप कैसे कह सकते हैं कि जो का मस्तिष्क जो स्वयं है?
Answer:
We can say this because of Joe’s personality, his reactions, his mental capacity are part of the brain. Joe’s hearing, tasting, feeling happen inside Joe’s brain.

हम ऐसा कह सकते हैं क्योंकि जो का व्यक्तित्व, उसकी प्रतिक्रियाएँ, उसकी मानसिक क्षमता मस्तिष्क का ही हिस्सा हैं। जो का सुनना, स्वाद चखना, महसूस करना जो के मस्तिष्क के भीतर ही घटित होता है।

Question 3.
How does the brain cope with the amount of information that keeps coming?
लगातार आने वाली सूचनाओं को मस्तिष्क किस प्रकार ग्रहण करता है?
Answer:
The brain selects what is important, and ignores the rest.
मस्तिष्क महत्वपूर्ण सूचना को चुनकर सहेजता है और बाकी सूचना को नजरअंदाज कर देता है।

Question 4.
How does the brain react in emergency situations? [2009, 10]
आकस्मिक स्थितियों में मस्तिष्क किस प्रकार प्रतिक्रिया देता है?
Answer:
The brain reacts in a different manner in emergency situations. If Joe slips on the ice, the brain immediately directs him to regain his balance and signal his arms to break the fall. If Joe hits the ground, the brain lets Joe know if he is hurt.

आकस्मिक स्थितियों में मस्तिष्क अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देता है। अगर जो बर्फ पर फिसल जाता है तो मस्तिष्क तुरन्त उसकी बाँहों को अपना सन्तुलन बनाने और गिरने की गति को तोड़ने का संकेत देता है। अगर जो जमीन से टकरा जाता है तो मस्तिष्क उसे बताता है कि उसे चोट लगी है।

MP Board Solutions

Question 5.
What does the brain do when carbon dioxide level rises in the blood? [2009]
रक्त में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का स्तर बढ़ने पर मस्तिष्क क्या करता है?
Answer:
If the level of carbon dioxide increases in the blood, the brain suffers grave damage—in the form of paralysis or death.
यदि रक्त में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का स्तर बढ़ जाये तो मस्तिष्क को गहरा नुकसान पहुँचता है—लकवा या मृत्यु के रूप में।

Question 6.
What will happen when the brain does not get the oxygen and blood it requires? [2009]
आवश्यक मात्रा में रक्त और ऑक्सीजन न मिलने पर क्या होगा?
Answer:
If there is a temporary shortage of the above, Joe faints. If the supply breaks for a few minutes, the brain may suffer grave damage in the form of paralysis or death.

यदि इन चीजों की अस्थायी कमी है तो जो बेहोश हो जायेगा। यदि आपूर्ति कुछ देर के लिए रुकती है तो मस्तिष्क को लकवा या मृत्यु के रूप में गहरा नुकसान होता है।

Question 7.
What happens when a part of brain is electrically stimulated?
मस्तिष्क के एक हिस्से को बिजली के झटके लगने पर क्या होता है?
Answer:
Electrical stimulation transforms a depressed Joe into an excited Joe.
बिजली का झटका निराश जो को क्रियाशील जो में बदल देता है।

Question 8.
What is most interesting discovery that the brain mappers have made?
मस्तिष्क को जानने वालों ने सबसे रोचक खोज कौन-सी की है?
Answer:
The most interesting discovery is ‘pleasure centre’.
सबसे रोचक खोज है ‘आनन्द देने वाला केन्द्र’।

Question 9.
What is a blood-brain barrier? How does it work? [2011, 17]
‘ब्लड-ब्रेन बैरियर’ क्या है? यह किस प्रकार काम करता है?
Answer:
The blood-brain barrier cushions it from shocks. It serves as a gatekeeper, letting some things in, denying entrance to others.
‘ब्लड-ब्रेन बैरियर’ मस्तिष्क को बाहरी झटकों से बचाता है। यह गेट कीपर के समान कार्य करता है अर्थात् कुछ चीजों को अन्दर आने देता है और दूसरी चीजों को अन्दर आने से रोकता है।

Question 10.
Describe the structure of the brain. [2009, 13, 15]
मस्तिष्क की बनावट का वर्णन कीजिए।
Answer:
The brain is made up of two hemispheres-right and left. It contains about 30 billion nerve cells or neurons. The intertwined roots seen when a sod is lifted from a lawn resemble the intertwined dendrites of the neurons.

मस्तिष्क दो गोलार्डों से मिलकर बना है दायाँ और बायाँ। इसमें करीब 30 अरब नर्व कोशिकाएँ या न्यूरॉन होते हैं। किसी दूर्वा क्षेत्र से एक छोटी-सी पटल उखाड़ने पर जड़ें जिस प्रकार गुंथी हुई दिखती हैं। उसी प्रकार न्यूरॉन के डेन्ड्राइट भी गुंथे हुए होते हैं।

Question 11.
What does a neuron look like? How does it work?
न्यूरॉन किस प्रकार का दिखता है? यह किस प्रकार का कार्य करता है?
Answer:
A neuron looks something like a spider attached to a filament. The spider is the cell body, the filament the axon, the legs the dendrites. The legs pick up a signal from adjacent neurons, pass it to the body; the signal is in turn passed along by the filament at speeds upto 340 km/h. After each signal passes, it takes the filament about 1/2000 of a second to recharge itself chemically. At no point does one of brain’s neurons touch another; signals are passed in spark gap fashion.

न्यूरॉन तन्तु से जुड़ी एक मकड़ी के समान दिखता है। मकड़ी उसकी देह, तन्तु एक्सॉन, पैर डेन्ड्रॉन हैं। पैर पास वाले न्यूरॉन से संकेत प्राप्त करते हैं, उसे देह तक पहुँचाते हैं, संकेत तन्तु से 340 किमी/घण्टे की रफ्तार से पास होता है। संकेत के गुजरने के बाद तन्तु सेकण्ड के 1/2000 वें भाग में स्वयं ही चार्ज हो जाता है। मस्तिष्क में किसी भी बिन्दु पर न्यूरॉन एक-दूसरे को स्पर्श नहीं करते, संकेत ‘स्पार्क गैप’ तरीके से भेजे जाते हैं।

Question 12.
How does the brain make up for its inability to reproduce?
मस्तिष्क पुनर्जीवित न कर पाने की अपनी कमी को किस प्रकार पूरा करता है?
Answer:
Even if a thousand cells of brain die, a thousand others may never notice the loss. This is how the brain makes up for its inability to reproduce.

मस्तिष्क की हजारों सेल भी नष्ट हो जायें, हजारों दूसरी ऐसी हैं जिन्हें इस नुकसान का पता नहीं चलता। इस तरह मस्तिष्क पुनर्जीवित न कर पाने की अपनी कमी को पूरा करता है।

Question 13.
What happens when a large number of cells are destroyed?
क्या होता है यदि बड़ी संख्या में सेल नष्ट हो जायें?
Answer:
If a large number of cells are destroyed, Joe’s sense of smell might diminish. His taste could become less acute and hearing fade. Joe might notice his attention span diminishing, and he might have more difficulty remembering names, dates, telephone numbers.

यदि बड़ी संख्या में सेल नष्ट हो जायें तो जो की सूंघने की ताकत घट सकती है। उसका स्वाद कम हो सकता है और श्रवण शक्ति घट सकती है। जो को ऐसा महसूस हो सकता है कि उसका ध्यान केन्द्रित करने की शक्ति घट रही है, और उसे नाम, तारीख, टेलीफोन नम्बर याद करने में ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

MP Board Solutions

Question 14.
What are the functions of the two hemispheres of the brain?
मस्तिष्क के दोनों गोलार्डों का क्या कार्य है?
Answer:
The left hemisphere of the brain controls much of the activities on the right side of a man’s body while the right hemisphere does the same for the left-hand side. The left hemisphere also controls his ability to walk, write and do mathematics and the right makes decisions about space.

मस्तिष्क का बायाँ गोलार्द्ध मनुष्य के दाहिने भाग के क्रिया-कलापों को नियन्त्रित करता है जबकि दाहिना बायें भाग को। बायाँ गोलार्द्ध उसकी चलने की, लिखने की और गणितीय क्षमताओं को नियन्त्रित करता है और दाहिना दूरी आदि के निर्णय लेता है।

Question 15.
Explain the storage system of the brain.
मस्तिष्क की भण्डारण पद्धति की व्याख्या कीजिए।
Answer:
The brain stores each memory in various places either the sight of an apple or the sound of a brook could trigger the same memory of a special spot in Vermont. Thus it is possible for Joe to manage quite nicely, even with part of the brain destroyed.

मस्तिष्क प्रत्येक याददाश्त को अनेक स्थानों पर सुरक्षित रखता है सेब का दृश्य या झरने की आवाज वार्मोन्ट के किसी विशेष स्थल की याद दिला सकते हैं। इस प्रकार यह .. सम्भव है कि मस्तिष्क के किसी भाग के नष्ट हो जाने पर भी जो अपना काम चला सके।
Question 16.
Describe the dangers that the brain is exposed to.
मस्तिष्क को होने वाले खतरों के विषय में बताइए।
Answer:
The dangers to the brain are many, such as tumors, stroke, clotting of blood in its small arteries, brain injury, etc.
मस्तिष्क को होने वाले खतरे अनेक हैं, यथा ट्यूमर, आघात [लकवा], मस्तिष्क की धमनियों में रक्त का थक्का जमना, मस्तिष्क की चोट आदि।

Language Practice

(A) नीचे दिए dialogues को कोष्ठक में दिए verb की will या going to form में परिवर्तित कर पूर्ण करो :
Answer:
1. A : Have you decided how to spend the money?
B : Well I think we will buy a new car, but we haven’t really decided yet.

2. A: Have you decided how to spend the prize money?
B : Yes we will buy a new car.

3. A : Did you know Sita is in a hospital? Do you think you could send her a get-well card?
B : I didn’t know that. Of course I will send her a card.

4. A : I heard yesterday that Sita is in hospital.
B: Yes I know. We are going to collect some money at work to send her some flowers.

5. A : Have you got tickets for the concert?
B: Yes, we are going on Saturday.

MP Board Solutions

(B) Slashes में दिए गये शब्दों की सहायता से यह लिखिए कि निम्नलिखित वाक्यों में दी गयी स्थितियों में क्या होगा :
Answer:

  • We are going to win the match.
  • It will be very hot this year.
  • We will reach Sehore in half an hour.
  • He is going to fail in the examination.
  • It is going to be a hit.
  • It is going to rain soon.
  • You are going to fall sick.

निम्न वाक्यों में verb को going to form में लिखिए :
Answer:

  • She is getting married next week.
  • We are holding an interview to select a few typists.
  • They are building an overbridge at this site.
  • Who is assisting you in this project?
  • Whom are you entrusting with this responsibility?
  • He is going to be a doctor when he grows up.
  • Why are you not celebrating your birthday?
  • Wait a minute. I am just ringing him up.

MP Board Solutions

I Am Joe’s Brain Summary

– Adapted

इस अध्याय में मानव शरीर के सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क के विषय में बताया गया है। वास्तविकता यह है कि यदि दुनिया के अन्य आश्चर्यों से इसकी तुलना की जाये तो यह अन्य सभी आश्चर्यों से बड़ा होगा। मनुष्य का व्यक्तित्व, उसकी प्रतिक्रियाएँ, उसकी मानसिक क्षमता, उसका सुनना, स्वाद चखना, महसूस करना आदि सब कुछ मस्तिष्क से नियन्त्रित होते हैं। मेडिकल विज्ञान की प्रगति के बावजूद मस्तिष्क के कुछ ऐसे रहस्य हैं जिनको अभी ढूँढ़ा नहीं जा सका है। यद्यपि मस्तिष्क की संरचना अत्यन्त सुरक्षित घेरे में है, तथापि यह बेहद नाजुक व कोमल होता है। इसको खतरा पहुँचाने वाली चीजों में ट्यूमर, लकवा, खून का थक्का जमना, आघात आदि मुख्य रूप से हैं। कुछ मामलों में इन रोगों के बाद मनुष्य ठीक हो जाता है किन्तु अनेक मामलों में ऐसा नहीं हो पाता और उसकी मृत्यु तक हो जाती है। इन सबके बावजूद यह सच है कि मस्तिष्क में स्वयं ही अपनी बीमारी में सुधार करने की क्षमता भी अद्भुत है। इन्हीं सब विशिष्टताओं के कारण मस्तिष्क को सभी आश्चर्यों से ऊपर रखा गया है।

MP Board Class 12th English Solutions

Leave a Comment