MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 7 In the Country

MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 7 In the Country (W.H.Davies)

In The Country Exercises From The Text-Book

Comprehension

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

Question 1.
What kind of life does the poet find in the woods? [2010, 12, 14, 16, 17]
कवि जंगल में किस प्रकार का जीवन पाता है?
Answer:
The poet finds life in the woods sweetest. He does not hear the cry of children for food there. He does not see any woman burdened with care. He does not find a young man wasting his energies here.

कवि जंगल के जीवन को सबसे अच्छा मानता है। वह जंगल में भोजन के लिये बच्चों का करुण क्रन्दन नहीं सुनता है। वह जंगल में किसी महिला को चिन्ता के बोझ से दबा नहीं देखता है। वह जंगल में किसी नौजवान को अपनी ताकत को नष्ट करते हुए नहीं देखता है।

Question 2.
What is selfishness according to the poet? [2009]
कवि के अनुसार स्वार्थ क्या है?
Answer:
Selfishness, according to the poet, is to fly from human suffering, to avoid poor, sad, pale and weak creatures.
स्वार्थ, कवि के अनुसार, मानव दुःखों से पलायन, निरीह, दुःखी, कमजोर जीवों से बचना है।

MP Board Solutions

Question 3.
What is the difference between a selfish and helpless man?
स्वार्थी एवं असहाय व्यक्ति के मध्य क्या अन्तर है? [2009, 11, 18]
Answer:
A selfish man is one who does not help the needy and the poor though he can. A helpless man is one who is not in a position to help the needy and the poor due to his poverty.

स्वार्थी वह है जो जरूरतमंदों और निर्धनों की सहायता नहीं करता जबकि वह कर सकता है। असहाय व्यक्ति वह है जो अपनी गरीबी के कारण निर्धन लोगों की सहायता करने में असमर्थ है।

Question 4.
Why does the poet not admire the beautiful sights of the city?
कवि शहर के सुन्दर दृश्यों की प्रशंसा क्यों नहीं करता? [2009]
Answer:
The poet does not admire the beautiful sights of the city because along with these sights run the sights of human suffering.
कवि शहर के सुन्दर दृश्यों की प्रशंसा इसलिये नहीं करता है क्योंकि इन्हीं दृश्यों के साथ मानव दुःखों के दृश्य भी शहर में परिलक्षित होते हैं।

Question 5.
Describe the sights and sounds of the city as portrayed in the poem.
कविता में शहर के दृश्यों व शोरगुल का वर्णन कीजिए।
Answer:
The city is full of the sights of children hungry for food. The homeless, the sad, and the needy also make part of the city. The sounds in the city are full of the cry of the children, groans, and sighs of the homeless and the poor.

शहर भूखे बच्चों के दृश्यों से भरा हुआ है। बेघर, दुःखी और जरूरतमन्द भी शहर के दृश्य हैं। शहर के शोरगुल में बच्चों की चीखें और बेघर व गरीब लोगों की कराहें शामिल हैं।

Question 6.
What happens when the poet visits the great places in the city?
शहर के बड़े स्थलों को देखते समय कवि को क्या महसूस होता है?
Answer:
The poet sees the statue but is not able to admire its beauty as men starve at the feet of the statue. The poet is not able to admire the beauty. of the park’s green tree as it has become a shelter for the homeless.

कवि मूर्ति की सुन्दरता की प्रशंसा नहीं कर पाता है क्योंकि उसी मूर्ति के नीचे गरीब लोग भूख से मरते हैं। कवि बाग में खड़े हरे वृक्ष की सुन्दरता की प्रशंसा भी नहीं कर पाता है क्योंकि यह वृक्ष बेघर लोगों का आश्रय बन गया है।

MP Board Solutions

Question 7.
Objective type of questions:
(i) Write any one name of the poet from your Textbook. [2015]
Answer:
W. H. Devis.

(ii) Fill in the blank and rewrite :
This life is sweetest’ is the very first line of the poem……….. [2015]
Answer:
In The Country.

In The Country Summary

W. H. Davies

इस सुन्दर एवं प्रभावशाली कविता में बड़े शहरों में जनसाधारण को होने वाली परेशानियों के विषय में बताया गया है। भूखे, बेघर, दु:खी और जरूरतमन्द लोगों का दुःख व उनकी दुर्दशां कवि को गहरे तक आहत करती है। कवि सच्चे हृदय से अपने इन दीन-हीन साथियों की सहायता करना चाहता है किन्तु उसकी अपनी गरीबी उसे ऐसा नहीं करने देती। इतना दुःख व दर्द कवि बर्दाश्त नहीं कर पाता। वह अत्यन्त वेदना से शहरों के चुनौतीपूर्ण जीवन का वर्णन करता है। कवि बेहद संवेदनशील है, अतः वह किसी ऐसे निर्जन स्थान की ओर जाना चाहता है जहाँ उसे इस तरह के दुःखों का सामना न करना पड़े।

MP Board Class 12th English Solutions

Leave a Comment